गरियाबंद के युवाओं में खेल का जुनून! नेहरू युवा केंद्र की स्पर्धा में दिखाया दम, अब बढ़ेंगे जिला स्तर की ओर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी


गरियाबंद। नेहरू युवा केंद्र खेलकूद प्रतियोगिता में गरियाबंद के युवाओं का जोश देखने लायक था। मिनी स्टेडियम में आयोजित इस गरियाबंद खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और अब वे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जगह बनाने को तैयार हैं।

खेलों में दिखा रोमांच और प्रतिस्पर्धा

नेहरू युवा केंद्र खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता गरियाबंद, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, गोला फेंक और रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन में गुरुकुल महाविद्यालय, वीर सुरेंद्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय औद्योगिक संस्थान सहित आसपास के गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. तलवरे (प्राचार्य, वीर सुरेंद्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय), विशिष्ट अतिथि पुरन लाल कोसरिया (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), सहायक प्राध्यापक लोकेश मारकंडे और राहुल कुमार साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नेहरू युवा केंद्र खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को “माय भारत” बैच और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

विजेता खिलाड़ी अब जिला स्तर पर दिखाएंगे जलवा

गरियाबंद खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब ये खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। आयोजन में नरेंद्र साहू (नेहरू युवा केंद्र आयोजक), समाजसेवी शीतल ध्रुव, संतोष सोरी, खेमचंद, निखिल साहू, द्रोणाचार्य, पूजा, केशर दिवान, खुशबू, भुवन लाल समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

खेलों से बनेगा भविष्य, बढ़ेगी पहचान

युवा शक्ति को आगे बढ़ाने वाले इस आयोजन से खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। दर्शकों की तालियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। अब ये युवा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं। क्या अगला चैंपियन गरियाबंद से निकलेगा? यह वक्त बताएगा!


कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!