गरियाबंद से व्यापारिक दिग्गजों की ताजपोशी: चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में राजपूत और मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में इस बार राजनीति की जगह रणनीति का खेल ज्यादा नजर आया। जहां एक ओर प्रदेशभर के व्यापारिक संगठनों में जोड़-तोड़ की चर्चा थी, वहीं गरियाबंद से व्यापारिक जगत के दो प्रमुख चेहरे अशोक सिंह राजपूत (प्रदेश उपाध्यक्ष) और अरुण मिश्रा (प्रदेश मंत्री, देवभोग) निर्विरोध चुने गए। इस फैसले ने जिले में व्यापारिक समुदाय के प्रभाव को मजबूती से स्थापित कर दिया है।

चुनाव नहीं, समन्वय से हुआ फैसला

इस बार चुनावी मैदान में मतों की गिनती से पहले ही गिनती के दावेदार रह गए। मतभेदों को दूर कर व्यापारिक एकता को प्राथमिकता देने के लिए वरिष्ठ मार्गदर्शकों ने आम सहमति का रास्ता चुना। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष चंद सुंदरानी, अमर परवानी, सतीश थोरानी और कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव समेत कई व्यापारिक दिग्गजों की पहल पर यह निर्णय हुआ ।

क्या बोले नवनिर्वाचित पदाधिकारी?

अशोक सिंह राजपूत और अरुण मिश्रा ने निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जाहिर की और व्यापारिक समुदाय का आभार जताया। उन्होंने कहा,
“गरियाबंद जिले में व्यापार और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। हम आने वाले समय में स्टार्टअप और स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे। साथ ही, व्यापारी भाइयों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

व्यापारियों में उत्साह, जिले में जश्न का माहौल

राजिम, फिंगेश्वर, छूरा, मैनपुर और देवभोग के व्यापारिक संगठनों ने इन नियुक्तियों का स्वागत किया और जोरदार बधाइयाँ दीं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस चुनावी घटनाक्रम ने साबित कर दिया कि व्यापारिक एकता, राजनीति से ज्यादा असरदार हो सकती है। अब देखना यह होगा कि ये नई टीम अपने वादों को कैसे हकीकत में बदलती है।

इन्होंने दी बधाई ।

राजिम से विक्रम मेघवानी लालचंद मेघानी सुनील श्रीवास्तव अजय साहू अश्वनी ठाकुर चेतन मेघवानी पिंटू शर्मा फिंगेश्वर से अरेंद्र पहाड़िया जितेंद्र शर्मा संतोष थदानी रोशन देवांगन महावीर कोसरे महावीर यादव फर्शी संघ बासीन अध्यक्ष फगेंद्र यदु प्रदेश गौणखनिज संघ प्रमोद तिवारी जी शरद चतुर्वेदी रामचरण ओगरे पवन यदु ईश्वरी साहू जगन्नाथ साहू योगेंद्र साहू गोपाल धर्मवंशी राजू परमार विकास बंगानी नवीन गुप्ता छुरा से रिंकू सचदेव धनेंद्र शर्मा बसंत सेन खोमन चंद्राकर राजेश कंसारी गरियाबंद से प्रकाश चंद रोहरा, लीलाराम सिन्हा, ललित पारख, नंदरेश गुप्ता, हरीश ठक्कर, विनय दासवानी, नितेश ठक्कर, अजय दासवानी, रोशन देवांगन, नितिन गुप्ता, टार्जन साहू, रवि चंद्राकर, अमीन मेमन है।

देखे हमारी और खबरें

https://youtube.com/@pairitimes247?si=5hgBjWZXPn7N5TNn


कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!