मड़ाई में ‘खुड़खुड़िया’ की सट्टा मंडली! गरियाबंद पुलिस ने घेरा डालकर दबोचा, ₹1120 बरामद

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध जुआ (Illegal Gambling) के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। थाना अमलीपदर पुलिस (Amlipdar Police) ने मेला-मड़ाई के दौरान चल रहे खुड़खुड़िया जुआ (Khudkhudiya Gambling) पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से 1120 रुपये नकद (Cash Seized) और जुआ सामग्री बरामद की गई।

पुलिस को मिली थी पुख्ता सूचना, दबिश में आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना अमलीपदर पुलिस टीम ने ग्राम खैरमाल मड़ाई (Khairmal Madai) में छापा मारा। पुलिस को देखते ही कई जुआरी भाग निकले, लेकिन भूपेंद्र आडिल (32 वर्ष) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी, फाइबर पासे, बांस की टोकरी और नकद 1120 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ध्युत अधिनियम की धारा 6(क) (Chhattisgarh Gambling Act) के तहत मामला दर्ज किया।

गरियाबंद पुलिस की अपील – जुए की लत से बचें!

गरियाबंद पुलिस (Gariaband Police) ने इस कार्रवाई के बाद जनता से अपील की कि अवैध जुआ और सट्टा (Illegal Gambling and Betting) एक सामाजिक बुराई है। यह न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवारों की सुख-शांति भी छीन लेता है।

मेला-मड़ाई में सुरक्षा पर सवाल

इस घटना से यह सवाल खड़ा होता है कि मेला आयोजकों और प्रशासन (Mela Administration) को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? अगर पुलिस रेड न मारती, तो क्या यह अवैध जुआ (Illegal Betting) यूं ही चलता रहता?

📢 Pairi Times 24×7 आपके लिए लाएगा ऐसी ही सच्ची और बेबाक खबरें। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें!

http://देवभोग में चुनावी गोपनीयता भंग: सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी निलंबित, सोशल मीडिया पर लीक किए थे मतगणना के आंकड़े,कन्हैया मांझी की शिकायत पर हुई कार्रवाई ।*https://pairitimes24.in/election-secrecy-grade-2-employees-in-devbhog-were-leaked-on-suspended-social-media/

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!