हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद 19 से 26 अक्टूबर 2024 तक गरियाबंद जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। हालांकि, समय में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है।
आज जिला मुख्यालय में रहेगी विधुत कटौती ।
19 अक्टूबर 2024 को 11 केवी टाउन 1, टाउन 2 और पैरी कॉलोनी फीडर में दीपावली पूर्व रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते बिजली की आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, रायपुर रोड (पैरी नदी तक), पैरी कॉलोनी, जेल रोड, छुरा रोड, तहसील कार्यालय रोड, जिला अस्पताल, आमदी, पारागांव रोड, सिविल लाइन, कलेक्टर बंगला, बाजार क्षेत्र और शीतला मंदिर क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी बाधित ।
दिनांक 21 को 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र पारागांव
11 के.व्ही. पारागांव एवं भुतेश्वर फीडर 33 के. की. लाईन मैनपुर से कोदोमाली 33 के.व्ही. लाईन जुगाड़ से कोदोमाली 33 के.व्ही. छुरा – कोमा फीडर छुरा से जमाही में ।
दिनांक 22 को 11 के.व्ही. कोचवाय एवं केशोडार फीडर
33 के.व्ही. लाईन मेचका से बरदुला ए बी स्वीच 33 के.व्ही. लाईन ध्रुवागुढ़ी से अमलीपदर 33 के.व्ही. लाईन देवभोग से माड़ागांव में ।
दिनांक 23 को 33/11 के.व्ही. पोड उपकेन्द्र 11 के.व्ही. पोड़, आसरा एवं कुगदा फीडर 33 के.व्ही. छुरा – कोमा फीडर कोमा से जमाही में ।
दिनांक 24 को 11 के.व्ही. हरदी एवं बारुला फीडर में ।
दिनांक 25 को 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सांकरा 11 के.व्ही. गाड़ाघाट एवं सांकरा फीडर 33 के.व्ही. लाईन धवलपुर से सीकासेर में ।
दिनांक 26 को 33/11 के.व्ही. डोंगरीगांव उपकेन्द्र 33 के. व्ही. कलेक्ट्रेट फीडर 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट एवं सर्किट हाऊस फीडर
33 के.व्ही. लाईन बिन्द्रानवागढ़ से धवलपुर, 33 के.व्ही. लाईन धुव्रागुड़ी से इन्दागांव में ।
विद्युत विभाग ने बताया कि ये कटौती आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्यों के लिए की जा रही है, ताकि दीपावली के दौरान सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो सके। जनता से अपील की गई है कि इस दौरान बिजली की खपत कम करें और विभाग के साथ सहयोग करें।
विभाग की अपील
समय में बदलाव की संभावना को देखते हुए विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए सतर्क रहें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें।