रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, युवती का सिर धड़ से अलग, दो नाबालिग घायल,देखे हादसे का वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

रायपुरRAIPUR ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । एक्सीडेंट में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग हो गया है। स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। हादसे में 2 नाबालिग लड़कियां घायल हो गई हैं। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

सीसी टीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

लड़की टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तीनों लड़कियां बोरियाखुर्द से कमल विहार की तरफ घूमने जा रही थी। इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है।हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। तीनों लड़कियां चौरसिया कॉलोनी टिकरापारा की रहने वाली हैं। इनमें से 18 साल की आलिया खान पिता रमजान खान स्कूटी चला रही थी। वहीं 14 साल की आलिया खान पिता इमरोज़ खान और बुशरा खान पिता अलाउद्दीन खान(17) गाड़ी में पीछे बैठी हुई थी।

तेज रफ्तार में थी स्कूटी

CCTV फुटेज में दर्दनाक सड़क हादसादिख रहा है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी, तभी गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई। स्कूटी जाकर डिवाइडर में टकराई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से जा टकराया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आलिया के शरीर से तेजी से खून निकलने लगा।

वहीं साथ में पीछे बैठी लड़कियों के पैर और सिर पर चोट आई है, जिससे वे भी घायल हो गईं। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों की हालत सामान्य है

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह का कहना है कि मृत युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों की हालत सामान्य है। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

हमारी और भी खबरें देखें……प्रधानमंत्री आवास” बना रेत चोरी का पासपोर्ट

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!