हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद में नेशनल हाईवे 130-C किनारे झुग्गियों और अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर। राजस्व विभाग की अगुवाई में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर साफ संकेत दिया – अब गैरकानूनी कब्जा नहीं चलेगा।
गरियाबंद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज सुबह गरियाबंद शहर में उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कलेक्ट्रेट रोड पहुंची। सिविल कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक सालों से जमी झुग्गियों और अवैध दुकानों को ध्वस्त करना शुरू किया गया।

यह अवैध निर्माण नेशनल हाईवे 130-C के किनारे स्थित था, जहाँ झोपड़ियों की शक्ल में बाजार बना हुआ था। पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू जैसे प्रतिबंधित उत्पाद यहाँ खुलेआम बिकते थे। लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन आज आखिरकार प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
कौन-कौन रहा मौके पर?
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मयंक अग्रवाल, नायब तहसीलदार अवंतिका गुप्ता नगर पालिका सीएमओ गिरीश कुमार सहित राजस्व और पुलिस बल की मौजूदगी रही। सिविल कोर्ट के पास कुछ झुग्गीधारियों ने इस कार्यवाही का विरोध जताया, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। सूत्रों की माने तो सिविल कोर्ट के बाहरही तंबाकू गुटखा सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से जारी थी । जिसकी कई बार शिकायत भी हो चुकी थी ।
क्या कहा प्रशासन ने ?
“इन अवैध कब्जों को लेकर कई बार नोटिस दिए गए। जनता की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। आज हमने अतिक्रमण हटाने की अंतिम कार्रवाई की है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।”
क्या बोली नायब तहसीलदार
अब हर अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
इस गरियाबंद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से साफ हो गया है कि प्रशासन अब हर उस जगह शिकंजा कसने जा रहा है जहाँ कानून को ताक पर रखकर कब्जा किया गया है। यादव की नेशनल हाईवे के दोनों किनारो पर कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया है
हमारी और भी खबरें देखें…… रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा