हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद
गरियाबंद / देवभोग ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच अवैध धान परिवहन पर सख्त कदम उठाते हुए देवभोग के एसडीएम डॉ. तुलसी दास मरकाम ने फिर से बड़ी कार्यवाही की है। रविवार देर रात मगररोड़ा चेक पोस्ट पर 80 बोरा धान से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जो ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर तस्करी कर रहा था। यह कार्यवाही देवभोग के एसडीएम की अगुवाई में हुई, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया है।
धान तस्करी की यह समस्या समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने से पहले से ही सक्रिय हो गई थी, और तस्कर लगातार सीमा पार धान ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीएम डॉ. मरकाम द्वारा की गई इस कार्यवाही से यह साफ हो गया है कि प्रशासन इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
*24 घंटे निगरानी, 15 चेक पोस्ट पर सख्त पहरा ।*
देवभोग एसडीएम ने अवैध धान तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम की तैनाती 15 प्रमुख चेक पोस्ट पर की गई है, जहां 24 घंटे कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। यह चेक पोस्ट विशेष रूप से ओडिशा से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़कों पर स्थित हैं, ताकि तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके।
पिछले कुछ दिनों में प्रशासन द्वारा कुल 500 बोरा अवैध धान जब्त किया जा चुका है, और रोजाना 20 से अधिक वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। इस सख्ती के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि धान तस्करी की समस्या पर कड़ा नियंत्रण लगाया जा सकेगा।