हिमांशु साँगाणी
CGBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर। जानिए कब जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 और कहां चेक कर सकेंगे अपना स्कोर।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर छात्रों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। राज्य के 5.68 लाख से अधिक छात्र जो इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, अब अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।

सूत्रों के अनुसार, इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है, लेकिन मूल्यांकन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 3 से 24 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक हुई थी। इस दौरान प्रदेश भर में 2500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 10वीं के लिए 2523 और 12वीं के लिए 2397 सेंटर निर्धारित किए गए थे
कैसे और कहां देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025
CGBSE 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया बेहद सरल है:
- सबसे पहले CGBSE की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CGBSE 10वीं रिजल्ट 2025′ या ‘CGBSE 12वीं रिजल्ट 2025‘ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करें।
और भी खबरें देखें……गोहरापदर ब्रांच कैश घपला: 2.88 लाख रुपये की नगदी गड़बड़ी