वक्फ बिल के बाद अब इस बिल के लिए तैयारी में जुटी भाजपा जल्द शुरू होगा अभियान , छत्तीसगढ़ में भी माहौल शुरू ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी


छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की। कांग्रेस ने इसे सियासी शिगूफा बताया।

गरियाबंद Pairi Times 24×7डेस्क
वक्फ संशोधन बिल की सफलता के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने एक और बड़ा राजनीतिक दांव खेला है – One Nation One Election। पार्टी इसे देशहित में बता रही है और छत्तीसगढ़ में इसे लेकर 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जन जागरण अभियान की शुरुआत कर रही है।


One Nation One Election के लिए गांव-शहर तक जनजागरूकता अभियान

बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ में “One Nation One Election” को लेकर ज़मीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर विधायक को अपने क्षेत्र में अभियान चलाना है, वहीं सांसदों और संगठन पदाधिकारियों को शेष क्षेत्रों में कार्यक्रम करने होंगे। खास बात यह है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों में इसके समर्थन में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।


क्या One Nation One Election से देश को होगा फायदा?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मानना है कि One Nation One Election से सरकारी खर्च में भारी कटौती होगी और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने खुद छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराकर इसका उदाहरण पेश किया है।


कांग्रेस का विरोध, One Nation One Election को बताया ‘शिगूफा’

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इसे भाजपा का ध्यान भटकाने वाला हथकंडा बताया। उन्होंने कहा कि “जनता की असली समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए भाजपा हर बार नए कानून और नारे लाती है, One Nation One Election भी उसी की कड़ी है।”


BJP का पलटवार – कांग्रेस की वजह से टूटी थी व्यवस्था

बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज़ादी के बाद 15 वर्षों तक One Nation One Election की व्यवस्था थी, जिसे कांग्रेस की लापरवाही ने खत्म किया। अब जब बीजेपी उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस को आपत्ति क्यों?


निष्कर्ष – One Nation One Election पर शुरू हुआ सियासी संग्राम

One Nation One Election पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म हो गई है। बीजेपी इसे देशहित का कदम बता रही है, तो कांग्रेस इसे राजनीतिक नौटंकी कह रही है। यह जन जागरण अभियान जनता को कितना प्रभावित करता है, इसका फैसला आने वाले वक्त में होगा।

और भी खबरें देखे …….राजिम बस स्टैंड पर तलवार लहराकर मचाई दहशत

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!