हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी झुमुकलाल यादव की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में कल मौत, आज पोस्टमार्टम होगा।

कोर्ट परिसर में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय बंदी की मौत
गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। 302, 201, 34 के आरोपी विचाराधीन बंदी झुमुकलाल यादव की तबीयत कल न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान अचानक बिगड़ गई। तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत गरियाबंद अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अमलीपदर निवासी था मृतक बंदी
झुमुकलाल यादव, पिता ललित यादव, निवासी अमलीपदर, गंभीर आरोपों के तहत गरियाबंद जेल में बंद था। कल पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
आज होगा पोस्टमार्टम, प्रशासन की निगरानी में
आज (17 अप्रैल) को SDM और मेडिकल टीम की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।
और भी खबरें देखे……भालू की हत्या का वीडियो वायरल