बार-बार गांजा तस्करी करता रहा ‘लोकेश’, आखिरकार PITNDPS एक्ट में गरियाबंद पुलिस ने भेजा जेल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद। PITNDPS एक्ट में कार्रवाई गरियाबंद जिले में अब और भी सख्त होती जा रही है। गांजा तस्करी में बार-बार गिरफ्तार हो चुका आदतन अपराधी लोकेश साहू इस बार पुलिस के निशाने से नहीं बच पाया। पाण्डुका पुलिस ने उसे फिर एक बार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है

38 वर्षीय लोकेश साहू, निवासी पोंड़, थाना पाण्डुका, पर 2016, 2018 और 2023 में गांजा तस्करी के अलग-अलग मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। तीन बार जेल गया, लेकिन हर बार जमानत पर छूटकर वही धंधा दोहराया। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि लोकेश न सिर्फ खुद तस्करी करता था, बल्कि एक गिरोह को भी कंट्रोल करता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पहली बार 2016 में NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 2018 और फिर 2023 में भी उसी धारा के तहत FIR हुई। लेकिन अपराध में सुधार नहीं लाने पर अब PITNDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए लोकेश को जेल भेजा गया है।

SP निखिल राखेचा गरियाबंद ने कहा, “गांजा तस्करी में संलिप्तता बरतने वाले हर अपराधी पर पुलिस की कड़ी नजर है। PITNDPS एक्ट के तहत ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।”

और भी खबरें देखे….. गरियाबंद न्यायालय परिसर में बंदी की तबीयत बिगड़ी

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!