गरियाबंद मिनी स्टेडियम में लौटेगी रौनक, शराबियों और असामाजिक तत्वों का होगा सफाया ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क

गरियाबंद मिनी स्टेडियम में एक साल बाद फिर से फ्लड लाइट चालू होंगी। खिलाड़ियों को मिलेगा अभ्यास का मौका, असामाजिक तत्वों पर लगेगा ब्रेक।

गरियाबंद मिनी स्टेडियम में लौटेगी खिलाड़ियों की रौनक, अब नहीं होगा शराबियों का जमावड़ा , गरियाबंद मिनी स्टेडियम अब फिर से खिल उठेगा। चार करोड़ की लागत से बना यह स्टेडियम एक साल से अंधेरे में डूबा हुआ था, जिससे यह असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन गया था। लेकिन अब नगर पालिका ने इसे फिर से खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने की ठान ली है।

4 करोड़ के मिनी स्टेडियम में लाखों की लाइट सालभर से बंद ?

इनडोर स्टेडियम के पास बने इस गरियाबंद मिनी स्टेडियम में लाखों रुपये की फ्लड लाइट तो पहले ही लगाई जा चुकी थी, लेकिन बिजली की आपूर्ति न होने के कारण ये लाइटें कभी चालू ही नहीं हो सकीं। अध्यक्ष रिखीराम यादव ने अब नया ट्रांसफार्मर लगाने और बिजली सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

खिलाड़ियों को मिलेगी मिनी स्टेडियम में नई ऊर्जा, असामाजिक तत्वों की होगी छुट्टी

गरियाबंद मिनी स्टेडियम में शाम को अभ्यास की होगी सुविधा
स्थानीय खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है कि फ्लड लाइट चालू होने से अब वे शाम के समय भी अभ्यास कर सकेंगे। इससे युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलेगी और मैदान पर सकारात्मक माहौल बनेगा। स्टेडियम में रौशनी से रुकेगी असामाजिक गतिविधियां स्थानीय नागरिकों का मानना है कि जब मैदान रोशन रहेगा और खिलाड़ी सक्रिय रहेंगे, तो असामाजिक तत्वों का जमावड़ा अपने आप खत्म हो जाएगा।

यातायात और नागरिक सुविधा प्राथमिकता में

गरियाबंद बस स्टैंड में सुधार की पहल, ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त
शुक्रवार को अध्यक्ष यादव ने गरियाबंद के मुख्य बस स्टैंड का निरीक्षण किया, जहां खतरनाक स्थिति में लगे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर समस्या बना रहे थे। उन्होंने इन्हें हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

नगर की व्यवस्था और जनता की सुविधा पहली प्राथमिकता


अध्यक्ष रिखी यादव ने कहा कि 4 करोड़ की लागत से बने मिनी एस्टेडियम सालभर से लाइट बंद पड़ी हुई में बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थान में सालों से व्याप्त अव्यवस्था को ददुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है ताकि यातायात और आम जनता को रही असुविधा से निजात मिल सके ।

और भी खबरें देखे …..गरियाबंद में आंधी तूफान का तांडव…..

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!