हिमांशु साँगाणी
मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्त ,विकासखंड में अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से त्रस्त जनता ने चेतावनी दी है कि समाधान न मिलने पर 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री का पुतला दहन होगा। पढ़िए पूरी खबर।
गरियाबंद, मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्त हो चुकी है विकासखंड की जनता पिछले दो महीनों से अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की मार झेल रही है। कभी भी बिजली चली जाती है, और जब आती है तो वोल्टेज इतना कम कि पंखा भी तसल्ली से नहीं घूमता। किसानों की फसलें, विद्यार्थियों की पढ़ाई और आम जनता का रोजमर्रा का जीवन सब बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

मैनपुर में बिजली संकट
मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्त, अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खोला मोर्चा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष और महामंत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 28 अप्रैल 2025, सोमवार को दुर्गा मंच मैनपुर में धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया जाएगा। नेताओं ने दो टूक कहा कि यदि जनता की आवाज अनसुनी रही, तो इसके बाद जो भी स्थिति बनेगी, उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और विद्युत विभाग की होगी।
लंबे समय से बिजली संकट से जूझते मैनपुर वासी इस बार बड़े आंदोलन के मूड में ।
मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्त ग्रामीण इलाकों में इस आंदोलन को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। बाजारों और चौपालों में चर्चा गर्म है कि अबकी बार आंदोलन बड़े स्तर पर होगा। जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है, सबसे बड़ा सवाल इतने दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रही जनता की सुनवाई इस आंदोलन से होगी क्या सरकार जागेगी या मैनपुर की जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी?
और भी खबरें देखे ……कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने गए कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल