डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला: तेंदूपत्ता बांधने रस्सी तोड़ने गए युवक की हालत गंभीर ,देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला जंगल में तेंदूपत्ता बांधने वाली रस्सी को तोड़ने गए व्यक्ति पर डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला रस्सी तोड़ने गया था कमार

मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरी गांव निवासी राय सिंह कमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता बांधने के काम के लिए गया था। वह टोनही नाले के पास स्थित जंगल में रस्सी तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक मादा भालू जिसके साथ उसके दो शावक भी थे उसने उस पर हमला कर दिया। राय सिंह के पत्नी और बच्चों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला

डोंगरी गांव के जंगल में भालू का हमला

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

भालू के हमले से राय सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही भालू ने उसके हाथ-पांव पर भी हमला किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर किया जा

जंगल में सावधानी बरतने की अपील

वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में जाने से पहले सतर्कता बरतने की अपील की है। तेंदूपत्ता सीजन के दौरान इस तरह के हमले बढ़ने की आशंका रहती है। फिलहाल भालू के मूवमेंट पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। इधर वन विभाग ने राय सिंह कमर को जल्द ही मुआवजा देने की बात भी कही है

ओर भी खबरें देखे…….. मैनपुर में बिजली संकट से जनता त्रस्त

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!