हिमांशु साँगाणी
मैनपुर बिजली संकट, कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान जनता ने भीषण गर्मी में रैली निकाली, बिजली कार्यालय का घेराव किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। पढ़ें पूरी खबर।

मैनपुर बिजली संकट
गरियाबंद,मैनपुर बिजली की आंख-मिचौली आखिरकार जनता के सब्र पर भारी पड़ गई। अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की दोहरी मार झेलते-झेलते आज मैनपुर की जनता सड़कों पर उतर आई। दुर्गा मंच से निकली रैली, गरियाबंद जिले के बिजली विभाग तक पहुँचते-पहुँचते एक गरम और तेजस्वी आंदोलन में तब्दील हो गई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली
बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव भी जनता के दर्द में शरीक हुए। भीषण गर्मी और झुलसाती धूप के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने जबरदस्त नारेबाजी की और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
बिजली कार्यालय का घेराव करते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई। माहौल ऐसा गरमा गया कि गर्मी भी शर्मिंदा हो जाए!
जनता का सीधा सवाल है:
“जब गर्मी में पंखा नहीं चलेगा, तो जनता का गुस्सा क्यों नहीं उड़ेगा?”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा
“बिजली आती नहीं, वोल्टेज जाती नहीं, मगर बिल समय पर आता है। वाह रे विकास!” रैली में बिंद्रानवागढ़ विधायक के शामिल होने से आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है। अब देखना ये है कि सरकार मैनपुर की चीखती गर्मी और तड़पती जनता की आवाज सुनेगी या फिर कोई और बड़ा आंदोलन दस्तक देगा।
और भी खबरें देखे……छुरा स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही से गर्भवती की मौत