हिमांशु साँगाणी गरियाबंद| Pairi Times 24×7 डेस्क
गरियाबंद गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही जिले के उरमाल स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। लाखों की दवाइयां खुले आसमान के नीचे सड़ रही हैं। मैनपुर जनपद सदस्य ने किया बड़ा खुलासा।
गरियाबंद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए की दवाइयां खुले आसमान के नीचे फेंक दी गई हैं। इन दवाइयों में टेबलेट, सिरप और कई जरूरी जीवनरक्षक दवाइयां शामिल हैं, जो 45 डिग्री की तपती गर्मी में पिछले दो महीनों से सड़ रही हैं।

गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का भाजपा नेता योगिराज माखन कश्यप ने किया खुलासा
जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल परिसर में दवाइयों का एक बड़ा भंडार लंबे समय से खुले में पड़ा है। गर्मी, धूल और बारिश के प्रभाव से दवाइयां खराब हो रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक इनकी उचित ढंग से देखरेख या निपटान की कोई व्यवस्था नहीं की है । इस मामले का खुलासा मैनपुर जनपद पंचायत के सदस्य योगिराज माखन कश्यप ने किया है। कश्यप ने मौके का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस लापरवाही की ओर आकर्षित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहता है नियम
:
स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार, एक्सपायर या अनुपयोगी दवाइयों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान आवश्यक है। लेकिन यहां खुले में दवाइयां फेंकना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
जनता में आक्रोश:
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन दवाइयों को हटाया नहीं गया, तो स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है।
पेट के चलते दवाइयां रखी थी बाहर
इस पूरे मामले को लेकर गरियाबंद सीएमएचओ गार्गी यदु ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल के कमरों में पेंट का कार्य किया जाना था इसलिए दवाइयों को वहां रखा गया था दवाइयां चोरी न हो जाए इसलिए सुरक्षा के लिहाज से परिसर के अंदर रखा है ।
Pairi Times 24×7 इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग से जवाबदेही की मांग करता है और आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।
और भीखबरें देखें….. ऑपरेशन कगार से घबराए नक्सलियों ने की शांति वार्ता की पेशकश