गरियाबंद जल बचाएं जीवन बचाएं नगर में श्री रामराज युवा संगठन ने ‘जल बचायें, जीवन बचायें’ अभियान की शुरुआत की। जानिए कैसे #व्यर्थबहतापानीहमारीनाकामी के तहत बढ़ रही है जल संरक्षण की जागरूकता।
गरियाबंद गर्मी के बढ़ते तापमान और गिरते जल स्तर को देखते हुए नगर के श्री रामराज युवा संगठन ने एक सराहनीय पहल करते हुए “
अभियान के दौरान संगठन के सदस्यों ने नगर के सभी वार्डों में सार्वजनिक नलों के पास बैनर लगाकर आम जनता से अपील की है कि वे पानी की बर्बादी रोकें और जल संरक्षण में अपना योगदान दें। बैनरों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि व्यर्थ बहता पानी केवल वर्तमान नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी गंभीर संकट का कारण बन सकता है।
संगठन के सदस्य रोमेश सिन्हा ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है। सार्वजनिक नलों से बेवजह पानी बहने देना, गाड़ियों की धुलाई करना या नहाने में अत्यधिक पानी खर्च करना जल संकट को और गंभीर बना सकता है। उन्होंने कहा कि पानी का सदुपयोग कर हम आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचा सकते हैं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सोनी, आकाश तिवारी, भानुप्रकाश सिंह राजपूत, जालेश सेन, राहुल साहू, खीरसिंह यादव, प्रवीण सिन्हा, आयुष सोनी सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।
श्री रामराज युवा संगठन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि पानी बचाने की जिम्मेदारी को व्यक्तिगत और सामूहिक कर्तव्य समझें, ताकि हमारा कल सुरक्षित रह सके।