Pairi Times की खबर का असर उरमाल PHC में खुले में पड़ी दवाइयों पर गरियाबंद कलेक्टर का एक्शन

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क

उरमाल Pairi Times की खबर का असर गरियाबंद जिला प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर ने जांच समिति गठित की, सीएमएचओ ने दिया सफाई बयान।


गरियाबंद,ज़िंदगी बचाने वाली दवाइयां—और वो भी खुले आसमान के नीचे? Pairi Times 24×7 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट और भाजपा नेता योगीराज माखन के तगड़े खुलासे ने इस लापरवाही की परतें खोल दीं। प्रशासनिक तंत्र अचानक नींद से जागा और गरियाबंद कलेक्टर श्री बी. एस. उइके ने तत्काल जांच समिति गठित कर दी।



उरमाल PHC दवाइयां जांच

उरमाल PHC दवाइयां जांच

SDM तुलसीदास मरकाम की अध्यक्षता में जांच शुरू, टीम पहुंची PHC

उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की दवाइयों को खुले में रखे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कलेक्टर ने SDM देवभोग श्री तुलसीदास मरकाम को अध्यक्ष और तहसीलदार देवभोग को सदस्य बनाकर जांच समिति बनाई है। समिति को 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।


भाजपा नेता ने किया खुलासा, CMHO ने दी सफाई

इस गंभीर लापरवाही का सबसे पहला खुलासा मैनपुर जनपद सदस्य और भाजपा नेता योगीराज माखन ने किया था। उन्होंने PHC में खुले में रखी जा रही दवाइयों की तस्वीरें और जानकारी साझा की, जिससे मामला सार्वजनिक हुआ। इसके बाद गरियाबंद सीएमएचओ ने सफाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य परिसर में डेंटिंग-पेंटिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण दवाइयों को फिलहाल खुले में, लेकिन सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।


गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उरमाल स्वास्थ्य केंद्र में खुले में फेंकी गई लाखों की दवाइयां

Pairi Times की भूमिका

Pairi Times 24×7 ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया, जिससे पूरे जिले में यह विषय चर्चा में आ गया। खबर के प्रकाशन के बाद ही जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जांच समिति गठित की और नोटिस जारी किया।


मौके पर जांच कार्रवाई,PHC में पहुंची टीम, स्टाफ से मांगी जानकारी

जांच समिति आज मौके पर पहुंची। SDM मरकाम ने दवाइयों के रखरखाव की स्थिति का अवलोकन किया और मौजूद स्टाफ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अस्पताल स्टाफ और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


खुलासे के बाद कार्यवाही


उरमाल PHC में हुआ यह खुलासा न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और मीडिया मिलकर कैसे व्यवस्था को जवाबदेह बना सकते हैं।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!