गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, कई थाना प्रभारी बदले देखे सूची

Photo of author

By Himanshu Sangani


गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारी और पुलिसकर्मी इधर से उधर, नई जिम्मेदारियों के साथ जारी हुआ तबादला आदेश।


गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | Pairi Times 24×7
गरियाबंद गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल जिले में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बुधवार देर शाम एक अहम आदेश जारी करते हुए कई थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए। यह बदलाव जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल

गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल

गरियाबंद जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल कुछ नए चेहरों को भी थानों की कमान सौंपी गई

सूत्रों के अनुसार, इस तबादले सूची में नक्सल प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों के थाने प्रमुखों को प्राथमिकता से बदला गया है। कई ऐसे थाना प्रभारी जिन्हें लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ किया गया था, अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कुछ नए चेहरों को भी थानों की कमान सौंपी गई है ताकि काम में नयापन और चुस्ती लाई जा सके।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आधिकारिक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश के मुताबिक, संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर योगदान देना अनिवार्य है।

डाउनलोड करें: Police_Transfer_List_Gariaband_April2025.pdf

अब सबकी निगाहें नए प्रभारियों पर
अब देखना यह होगा कि नए थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को किस हद तक मजबूत कर पाते हैं। जनता को उम्मीद है कि इस बदलाव से अपराध नियंत्रण और शिकायत निवारण की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!