हिमांशु साँगाणी गरियाबंद,Pairi Times 24×7डेस्क
गरियाबंद गरियाबंद की सड़क पर मजरकट्टा मोड़ के पास शुक्रवार को रात को क्या हुआ कि दो युवकों की जान खतरे में पड़ गई? पूरी खबर पढ़ें Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद मजरकट्टा मोड़ पर शुक्रवार रात ऐसा कुछ हुआ, जिसने हर राहगीर की रफ्तार थाम दी और आस-पास के इलाकों में सनसनी फैला दी। दो युवक, एक बाइक और कुछ सेकंड्स का फासला… और फिर सड़क पर एक ऐसा मंजर जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं।

गरियाबंद की सड़क पर
गरियाबंद की सड़क पर बिगड़ा बाइक सवार युवकों का बैलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक तेज़ रफ्तार में मजरकट्टा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक ने संतुलन खो दिया। देखते ही देखते दोनों युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत को नाजुक बताया गया है और रायपुर रेफर किया जा रहा है।
हादसा कैसे हुआ? बाइक बेकाबू क्यों हुई? युवक कहां के थे? यह सब जानकारी गरियाबंद पुलिस प्रशासन जुटा रहा है
और भी खबरें देखें….घटारानी गैंगरेप केस जंगल में दहशत का अंत, दरिंदों को कोर्ट से उम्रकैद,अब जिंदगी भर देखेंगे सलाखों के पीछे का जंगल ।