गरियाबंद में ट्रक दुकान में घुसी , जामगांव गांव में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक दुकान में घुस गई। ड्राइवर नशे में था। बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला।
गरियाबंद फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जामगांव में शुक्रवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। गैस सिलेंडर से भरी तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक ऑटोपार्ट्स और फैंसी दुकान में घुस गई। हादसे के वक्त दुकान में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे जान बचाई, वरना चिंगारी भर से पूरा इलाका उड़ सकता था।

गरियाबंद में ट्रक दुकान में घुसी
गरियाबंद में ट्रक दुकान में घुसी,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सीधे दुकान के अंदर घुस गया। गनीमत रही कि सिलेंडरों में कोई रिसाव या ब्लास्ट नहीं हुआ, वरना यह खबर किसी बड़े जनहानि की होती। ट्रक में भरे दर्जनों गैस सिलेंडर हादसे के बाद एक-दूसरे पर गिर पड़े और चारों ओर दहशत का माहौल बन गया। हादसे के बाद ड्राइवर दुकान के सामने ही लेटा पड़ा था ।
ट्रक चालक था नशे में धुत्त ?
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया और ट्रक चालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई—चालक नशे की हालत में ट्रक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक और शुरुआती जांच में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है।
गनीमत रही कि भीड़ भाड़ के वक्त नहीं हुआ हादसा
गांव के लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा स्कूल के समय या बाजार की भीड़ के बीच होता, तो हालात भयावह हो सकते थे। ट्रक की ब्रेक फेल थी या ड्राइवर ने नशे की हालत में नियंत्रण खोया, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
फिलहाल ड्राइवर हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
और भी खबरें देखें…..गरियाबंद की सड़क पर ऐसा क्या हुआ, कि दो युवकों जिंदगियों और सांसों पर बन आई