8 लाख का इनामी नक्सली ढेर , गरियाबंद पुलिस की जंगल में बड़ी कामयाबी जाने बस्तर डिवीजन के किस कैडर का था ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क

मैनपुर 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर मैनपुर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 8 लाख के इनामी नक्सली योगेश उर्फ साकेत को मुठभेड़ में मार गिराया। जानिए कैसे गरियाबंद पुलिस ने रचा यह ऑपरेशन।

गुरिल्ला अंदाज़ में हमला, लेकिन जवाब मिला सीधा सीने पर

गरियाबंद, छत्तीसगढ़: जंगल का रास्ता चुना, बंदूक थामी और खुद को अजेय समझा… लेकिन गरियाबंद की ज़मीन पर कानून का शिकंजा कुछ और ही कहता है। शुक्रवार को मैनपुर के जुगाड़ और

8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

मारे गए नक्सली की पहचान योगेश उर्फ साकेत उर्फ आयतु

डीबीसीएम के रूप में हुई है, जो 8 लाख रुपये का इनामी और बस्तर डिवीजनल कमेटी का सदस्य था। बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला यह दुर्दांत नक्सली कई बड़े मामलों में वांछित था।

एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि

करते हुए बताया कि घटनास्थल से SLR राइफल, 12 बोर की गोलियां, मैगजीन, GBL, IED, दवाइयां और दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।

बस्तर से गरियाबंद तक—अब नहीं चलेगा नक्सलियों का खेल

इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि चाहे जंगल हो या पहाड़, अब गरियाबंद की धरती पर नक्सलियों की नहीं, सिर्फ संविधान की चलेगी। लगातार बढ़ रही पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता ने नक्सली नेटवर्क को हिला कर रख दिया है।

और भी खबरें देखें…..गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ शोभा के जंगलों में गरजा सर्च ऑपरेशन, ढेर हुआ वर्दीधारी खूंखार नक्सली!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!