हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
गरियाबंद जाने कौन था नक्सली साकेत जो मोतीपानी जंगल में मुठभेड़ के दौरान 8 लाख का इनामी नक्सली साकेत उर्फ योगेश मारा गया। सीनियर माओवादी नेताओं का बॉडीगार्ड रहा साकेत अपनी साथियों के साथ सर्चिंग में निकले सुरक्षाबलों के हथियार लूटने की नीयत से हमला कर रहा था। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए।

जाने कौन था नक्सली साकेत
जाने कौन था नक्सली साकेत और किस नीयत से किया था हमला
जिले के शोभा गोना स्थित मोतीपानी के जंगलों में शुक्रवार देर शाम हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली साकेत उर्फ योगेश उर्फ आयतु के बारे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि मारा गया नक्सली न केवल डीबीसी मेंबर था, बल्कि सीनियर माओवादी लीडरों का निजी बॉडीगार्ड भी था।
सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षा बलों की टीम जब जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी, उसी दौरान साकेत ने अपने साथियों के साथ मिलकर घात लगाकर हमला किया। उसका इरादा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और उनके हथियार लूटने का था। शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में रणनीतिक रूप से मोर्चा संभाला और लगभग 30 मिनट तक चली गोलीबारी के बाद साकेत मारा गया।
नक्सली भाग निकले, पर पीछे छूट गई उनकी असलियत
मुठभेड़ के दौरान साकेत के साथ कई अन्य नक्सली भी थे, जो जंगल की आड़ में भागने में कामयाब हो गए। लेकिन जाते-जाते वे सुराग छोड़ गए। पुलिस को मौके से एक एसएलआर राइफल, कई राउंड कारतूस, सीएलबी आईईडी बम, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान मिले हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि नक्सली बड़ी साजिश रच रहे थे।
और भी खबरें देखे…...8 लाख का इनामी नक्सली ढेर , गरियाबंद पुलिस की जंगल में बड़ी कामयाबी