गरियाबंद की प्रिया और देवभोग के भूपेश ने लहराया परचम ! देखिए 10वीं-12वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


गरियाबंद की प्रिया और देवभोग के भूपेश ने लहराया परचम छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के जिले में गरियाबंद की प्रिया बघेल और देवभोग के भूपेश नागेश ने मारी बाजी! जानिए कोपरा, किरवाई, राजिम, आत्मानंद, शिशु मंदिर और इंग्लिश मीडियम स्कूल से कौन-कौन आया टॉप 10 में।



गरियाबंद की प्रिया और देवभोग के भूपेश ने लहराया परचम ।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में गरियाबंद जिला एक बार फिर शिक्षा के मैदान में चमक उठा है।
12वीं में गरियाबंद की प्रिया बघेल ने 500 में से 467 अंक (93.40%) हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रिया ने साबित कर दिया कि गरियाबंद की बेटियां किसी से कम नहीं

गरियाबंद की बिटिया बनी चैंपियन, देवभोग के लाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड!

प्रिया के पिताजी नीलकंठ बघेल शिक्षक है वे सेंनडबरी प्राथमिक शाला में हेडमास्टर है । उनकी चार लड़कियां है पहली बेटी पीएससी की तैयारी कर रही है तो दूसरी बेटी नीट की तैयारी कर रही है प्रिया तीसरे नंबर की है । प्रिया को उनके पिताजी के अलावा उनकी बड़ी बहनों से पढ़ाई के इंस्पिरेशन मिलता है

देखिए 12 वी कक्षा के टॉपर

गरियाबंद की प्रिया और देवभोग के भूपेश ने लहराया परचम

गरियाबंद की प्रिया और देवभोग के भूपेश ने लहराया परचम

देखिए दसवीं कक्षा के टॉपर

!

दूसरी ओर, 10वीं में देवभोग के भूपेश कुमार नागेश ने इतिहास रचते हुए 600 में से 583 अंक (97.17%) लाकर सबका ध्यान खींचा।
भूपेश की यह उपलब्धि पूरे ब्लॉक के लिए गर्व की बात बन गई है।


राजिम, कोपरा, किरवाई ने भी दिखाया दम

जानकारी के अनुसार, राजिम, कोपरा और किरवाई जैसे ग्रामीण इलाकों से भी कई छात्र टॉप 10 में शामिल हुए हैं।
शिशु मंदिर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम, गवर्नमेंट हाई स्कूल और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

और भी खबरें देखें ………भारत ने लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!