गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने आर्मी के जवान को मारी टक्क राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी पर रोड रेज का मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पहले छुट्टी में घर आए आर्मी जवान को टक्कर मारी, फिर बारातियों को रौंदता हुआ फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी।
गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने आर्मी के जवान को मारी टक्कर फिर तीन अन्य को मारी टक्कर
गरियाबंद तेज़ रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर गरियाबंद की सड़कों पर कोहराम मचा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 130C पर पैरी कॉलोनी के पास छुट्टी में घर आया आर्मी का जवान जब रात को टहल रहा था, तभी पीछे से आए एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
एक ही ट्रक ने दो जगह मचाई तबाही, NH-130C पर हुआ सनसनीखेज हादसा
हादसे के बाद ट्रक यहीं नहीं रुका। मात्र 200 मीटर आगे ITI कॉलेज के पास, बारात में शामिल होने आए तीन लोगों को भी कुचलता हुआ ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक का पीछा करने की कोशिश भी की, मगर ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पल भर में गायब हो गया।

गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने आर्मी के जवान को मारी टक्कर
घायलों को रेफर करने नगर पालिका अध्यक्ष ने की वाहन की व्यवस्था
इधर घायलों को प्रारंभिक इलाजके बाद रायपुर रिफर करने के लिए 108 पर किया गया कॉल किसी ने कॉल नहीं किया रसीव जिला अस्पतालमें भी एम्बुलेंस नहीं होने के चलते घायल जवान को रायपुर रिफर करने में हो रही थी परेशानी मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव जिला अस्पताल पहुंचे और वाहन की व्यवस्था की ।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
घटना के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां आर्मी जवान के सिर और पैर में गंभीर चोट होने के चलते और ेबलौदा बाजार से बारात में शामिल होने आए एक अन्य युवक को किया गया रायपुर रेफर । अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ससीटीवी के आधार पर ड्राइवर की जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके।
हादसे की मुख्य बातें
छुट्टी पर आया आर्मी जवान सड़क पर टहलते वक्त घायल
बेकाबू ट्रक ने बारातियों को भी मारी टक्कर
चालक ट्रक सहित फरार, पुलिस कर रही तलाश
आर्मी के जवान को पैर और सर में चोट लगने के चलते प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर किया गया रेफर
और भी खबरें देखे ….अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में गैर जमानती एफआईआर दर्ज