हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
देवभोग में बड़ा सड़क हादसा देवभोग में बड़ा सड़क हादसा तेज रफ्तार ने उड़ा दी बाइक
देवभोग थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर राहगीर की रूह कंपा दी। गरियाबंद जिले के उरमाल मोड़ पर एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन व्यक्तियों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और शव सड़क पर दूर तक बिखर गए। मृतक की पहचान पंचायत सचिव छबिलाल नायक,गणपति नागेश और मोखागुड़ा के महेश कश्यप के रूप में हुई है देवभोग में बड़ा सड़क हादसा जानकारी के मुताबिक, मृतक पंचायत सचिव छबिलाल नायक,गणपति नागेश और मोखागुड़ा के महेश कश्यप तीनों युवक उरमाल की ओर किसी काम से निकले थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देवभोग थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन वाहन की नंबर प्लेट सीजी 23 N 6737 मौके पर बरामद हुआ है जो भूषण सिंह पाण्डेय के नाम से रजिस्टर्ड अर्टिगा वाहन की बताई जा रही है पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन काफी तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर कार्रवाई में जुटी है। और भी खबरें देखें…..सुशासन तिहार के मंच पर समाधान के आंकड़ों का जश्न … खोखले दावे और ज़मीनी हकीकत में वरुण का दर्द निशब्द ।मौत के मोड़ पर खत्म हुई ज़िंदगी
देवभोग पुलिस जांच में जुटी, मौके पर सीजी 23 वाली नंबर प्लेट मिली