हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
अभनपुर अग्निकांड कंटेनर बना मौत का ताबूत रायपुर जिले के अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर भीषण हादसा, कंटेनर में लगी आग से दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत दो ने कूदकर बचाई जान, जांच में जुटा प्रशासन।
अभनपुर अग्निकांड रविवार रात की चीख-पुकार से दहला निर्माण स्थल
गरियाबंद रायपुर जिले के अभनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत शालीमार कंपनी द्वारा बनाए जा रहे साइट पर एक कंटेनर में अचानक आग भड़क गई। कंटेनर में चार मजदूरों में से दो की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य किसी फिल्मी सीन की तरह कंटेनर से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
आग इतनी तेज़ थी कि चंद मिनटों में कंटेनर पूरी तरह राख हो गया। अंदर फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

अभनपुर अग्निकांड
हादसे की वजह पर सस्पेंस: खाना बनाते समय हादसा या शॉर्ट सर्किट?
फिलहाल हादसे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि कंटेनर में खाना पकाने के दौरान गैस लीक हुई, जिससे आग लगी। वहीं, कुछ लोग इसे शॉर्ट सर्किट का नतीजा बता रहे हैं। दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच में जुट गई है।
कूदकर जान बचाने वालों ने बताया भयावह मंजर
हादसे में बचे दोनों मजदूरों ने बताया कि जब कंटेनर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं, तब उन्होंने जैसे तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई । मगर इस दौरान अंदर में मौजूद दो शख्स जल गए । गर कुछ सेकंड और देर होती, तो शायद वे भी जिंदा जल जाते।
प्रशासन मौके पर, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कंपनी प्रबंधन से जवाबतलबी शुरू हो गई है। शुरुआती जांच में लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।
और भी खबरें देखे ….देवभोग में बड़ा सड़क हादसा उरमाल मोड़ बना काल, एक साथ दोस्तों ने तोड़ा मौके पर दम,मौके पर मिली वाहन की नंबर प्लेट ।