हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी का गरियाबंद दौरा 13 मई को गरियाबंद दौरे पर रहेंगी, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ संगोष्ठी में होंगी शामिल, सुरक्षा व प्रोटोकॉल कड़े किए गए।
गरियाबंद 13 मई 2025 को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी का दिनभर का दौरा कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान वे रायपुर व गरियाबंद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी, जिसमें सबसे अहम रहेगा वन विभाग के ऑक्शन हॉल में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी।

सांसद रूप कुमारी चौधरी का गरियाबंद दौरा
सांसद रूप कुमारी चौधरी का गरियाबंद दौरा देखे पूरा दौरा कार्यक्रम
सांसद रूपकुमारी चौधरी 13 मई की सुबह 08:30 बजे बसना स्थित अपने निवास कार्यालय से कार (CG 04 MP 0047) द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगी। पिथौरा, पटेवा, तुमगांव और आरंग होते हुए वे रायपुर में विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
रायपुर से वे दोपहर 01:00 बजे गरियाबंद के लिए निकलेंगी, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस बार उनका रास्ता पारंपरिक नहीं बल्कि ओड़िसा होते हुए तय किया गया है। महासमुंद, बागबाहरा, कोमाखान, और ओड़िसा के नुआपड़ा होते हुए वे गरियाबंद पहुंचेंगी।
गरियाबंद में बड़ी संगोष्ठी:
शाम 03:00 बजे गरियाबंद के वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आयोजित होने जा रही ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी में माननीय सांसद मुख्य अतिथि होंगी। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है, और इसे लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी अहम मानी जा रही है।
सुरक्षा चाक-चौबंद
सांसद को “X” श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनके साथ निज सचिव सौम्य रंजन कानुनगो (मोबाइल: 78795-15416) और सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुंवर (मोबाइल: 94792-04038) रहेंगे। पुलिस महानिदेशक से लेकर स्थानीय पुलिस अधीक्षकों तक को सतर्क रहने को कहा गया है।
रात्रि विश्राम बसना में
गरियाबंद से कार्यक्रम उपरांत वे शाम 06:00 बजे बसना लौटेंगी, जहां पिथौरा, तेन्दुकोना व छुरा होते हुए रात्रि विश्राम करेंगी। सभी कार्यक्रम माननीय सांसद के निर्देशानुसार परिवर्तनशील हो सकते हैं।
और भी खबरें देखे …… गरियाबंद में मौसम विभाग की चेतावनी जारी किया येलो अलर्ट