गरियाबंद अपडेट गरियाबंद में डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल परीक्षा, आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश और विवेकानन्द विद्यापीठ रायपुर में SC/ST छात्रों के लिए नि:शुल्क शिक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि घोषित।
22 मई को गरियाबंद में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कौशल परीक्षा
गरियाबंद जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के 02 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के पश्चात अब कौशल परीक्षा 22 मई 2025 गुरुवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्थल लाईवलीहुड कॉलेज, देवभोग रोड, गरियाबंद निर्धारित किया गया है। वर्गवार चयनित 20 अभ्यर्थियों की सूची अंतिम मॉडल उत्तर के आधार पर तैयार की गई है।
परीक्षा से संबंधित विस्तृत सूचना जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट www.gariaband.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को डाक से सूचना नहीं दी जाएगी, अतः वेबसाइट पर नियमित निगरानी आवश्यक है।

गरियाबंद अपडेट नौकरी
आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर गरियाबंद में प्रवेश, बैटरी टेस्ट 18-19 जून को
शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर गरियाबंद में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। बैटरी टेस्ट 18 से 19 जून 2025 को प्रातः 8 बजे से पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, गरियाबंद में होगा।
प्रवेश के लिए छात्र को कुल 100 अंकों के 10 परीक्षणों में प्रत्येक में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है। राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी। परिसर में व्हालीबाल, हॉकी, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स की सुविधा निःशुल्क आवास, भोजन, खेल किट और सामग्री के साथ उपलब्ध है।
विवेकानन्द विद्यापीठ रायपुर में SC/ST छात्रों के लिए प्रवेश, अंतिम तिथि 17 मई
विवेकानन्द विद्यापीठ, कोटा रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा हेतु सत्र 2025-26 में कक्षा 3वीं, 6वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश दिए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है। प्रवेश परीक्षा 3 से 5 जून तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 11वीं में प्रवेश 10वीं के अंकों के आधार पर 27 मई तक होगा।
आवेदन रजिस्टर्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा किए जा सकते हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारी वेबसाइट www.vivekvidya.ac.in या मोबाइल नंबर 88175-18070 पर प्राप्त की जा सकती है।
यह भी देखें…… अब तहसीलदार नहीं डिप्टी कलेक्टर साहब कहिए