हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद। राजिम में म्यूल खातों से 4.16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के सात खातों में 4.16 करोड़ रुपये की ठगी का पैसा जमा, पुलिस ने म्यूल अकाउंट गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार।
गरियाबंद पुलिस ने एक ऐसी ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया है जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की राजिम शाखा के 7 खातों में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 4,16,96,238 रुपये की ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। ये खुलासा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के जरिए हुआ है, जिससे पुलिस को एक बड़े म्यूल अकाउंट सिंडिकेट का सुराग मिला।
राजिम में म्यूल खातों से 4.16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी 7 खातों से किया बड़ा खेला
30 मई 2024 से 17 मार्च 2025 के बीच इन सातों खातों में दर्जनों बार ठगी की रकम जमा हुई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि खाताधारक खुद इस बात से वाकिफ थे कि उनके खातों में जो पैसा आ रहा है, वह अवैध और धोखाधड़ी से कमाया गया है, फिर भी उन्होंने पैसे रखने और निकालने में मदद की।

राजिम में म्यूल खातों से 4.16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी
धाराएं भी नई, कानून भी कड़ा:
पुलिस ने इन खाताधारकों पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(A), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ये धाराएं अब पुराने IPC की जगह ले चुकी हैं और साइबर क्राइम, ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में बेहद प्रभावी हैं।

क्या है म्यूल अकाउंट का खेल?
ज्यादातर मामलों में आरोपी किसी गांव-देहात के भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर बैंक में खाता खुलवाते हैं, फिर उन खातों को मोटी रकम लेकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोहों को बेच देते हैं। इसके बाद उन खातों से ठगी की रकम देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रांसफर की जाती है, जिससे असली आरोपी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
गिरफ्त में आए 10 आरोपी:
फिलहाल इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस का दावा है कि यह सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही इस गिरोह के मास्टरमाइंड और दूसरे राज्यों से जुड़े तारों का खुलासा किया जाएगा।
ग्रामीणों को अलर्ट! म्यूल अकाउंट बनने से बचें
अगर कोई व्यक्ति पैसे का लालच देकर आपके नाम से खाता खुलवाने की कोशिश करे, तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल को सूचित करें। ऐसे खातों का इस्तेमाल करके आप भी बड़े अपराध में फंस सकते हैं।
पुलिस का बड़ा खुलासा जल्द
राजिम पुलिस का कहना है कि जांच अंतिम दौर में है और पूरे नेटवर्क की जानकारी मिलने पर जिलेभर में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें ……. गरियाबंद में 60 लाख की ठगी आरोपी अधिकारी गिरफ्तार गरियाबंद पुलिस और स्पेशल टीम की बड़ी