हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में हाथियों का हाई अलर्ट जिले के मैनपुर क्षेत्र में हाथियों का कहर! देहारगुड़ा से निकला झुंड पहुंचा डडईपानी, 20 गांव अलर्ट पर। देखें वीडियो और जानिए वन विभाग की तैयारी।
गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में इन दिनों वनवासियों से ज्यादा हाथियों की चर्चा है। देहारगुड़ा के जंगलों से निकलकर पांच हाथियों का झुंड अब खेतों और गांवों में तबाही मचा रहा है। वन विभाग ने 20 से अधिक गांवों को अलर्ट पर रखा है।

गरियाबंद में हाथियों का हाई अलर्ट
गरियाबंद में हाथियों का हाई अलर्ट,देहारगुड़ा से डडईपानी की ओर बढ़ा झुंड, फसलों का किया बुरा हाल
सूत्रों के मुताबिक, हाथियों का यह झुंड देहारगुड़ा के जंगलों में देखा गया, जो अब डडईपानी और ताराझर की ओर बढ़ रहा है। रास्ते में दबनई, फरसरा, मैनपुर, गौरघाट, जीडार और धवलपुर जैसे गांवों में ये जानवर किसानों की मेहनत पर भारी पड़ रहे हैं। धान, मक्का और सब्जियों की फसलें रौंद दी गईं।
वन विभाग की रणनीति
रातभर गश्त, ढोल-नगाड़े और सायरन से हाथियों को भगाने की कोशिश वन अमला हाथियों की मूवमेंट पर चौकसी से नजर रखे हुए है। कर्मचारियों की स्पेशल टीम जंगल में डेरा डाले हुए है और गांवों में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सावधान किया जा रहा है।
ग्रामीणों की चिंता
“कभी भी घर में घुस सकते हैं”, बोले डरे ग्रामीण
गांव वालों का कहना है कि हाथी रात में चुपचाप खेतों से निकलकर घरों के करीब आ जाते हैं। कई लोग रातभर जागकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें….मैनपुर की सड़कों पर उतरेगा ट्रैफिक का तूफान फ्री लाइसेंस, हेलमेट और सितारों की झलक ।