हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
अब एक्सीडेंट में जख्मी हुए तो अस्पताल का बिल कौन भरेगा सड़क हादसे के बाद अब इलाज के लिए जेब से पैसा निकालने की अब एक्सीडेंट में जख्मी हुए तो अस्पताल का बिल कौन भरेगा ज़रूरत नहीं! जानिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम 2025 के तहत पहले 7 दिन का खर्च कौन उठाएगा और कैसे मिलेगा फ्री इलाज।
गरियाबंद जी हां, भारत सरकार की नई ‘कैशलेस इलाज योजना 2025′ अब लागू हो चुकी है। इसके तहत अगर किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना होती है, तो इलाज के पहले 7 दिन तक उसे अस्पताल में कोई पैसा नहीं देना होगा। यानी नगदी की झंझट खत्म, इलाज होगा बिना बिल के!

अब एक्सीडेंट में जख्मी हुए तो अस्पताल का बिल कौन भरेगा
अब एक्सीडेंट में जख्मी हुए तो अस्पताल का बिल कौन भरेगा कितना इलाज फ्री मिलेगा और किन अस्पतालों में?
राज्य सरकार ने साफ किया है कि हर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को 1.50 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह इलाज प्रदेश के 134 और राज्य के बाहर के 61 मान्यता प्राप्त अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा। अब चाहे आप अपने गांव में हों या किसी दूसरे राज्य की यात्रा पर – इलाज मिलेगा फ्री!
आदेश कब से लागू और कौन देखेगा इसकी निगरानी?
राजपत्र में यह स्कीम 5 मई को प्रकाशित हुई और उसी के आधार पर राज्य की सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी ने सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यानी ज़िला स्तर पर इसकी निगरानी शुरू हो चुकी है।
क्यों ज़रूरी थी ये योजना और किसे होगा सबसे ज़्यादा फायदा?
हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गंवाते हैं, कई बार इसलिए क्योंकि समय पर इलाज नहीं मिल पाता या पैसे न होने से अस्पताल भर्ती से इंकार कर देते हैं। इस स्कीम से गरीब और मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा राहत मिलेगा
तो अगली बार अगर दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो जाए, तो घबराइए नहीं – 1.50 लाख रुपये तक का इलाज अब मुफ्त मिलेगा, वो भी बिना किसी कागजी लड़ाई के। अब सरकार बन गई है आपकी जेब की ढाल!
यह भी पढ़ें ….गरियाबंद अस्पताल में डॉक्टर ग़ायब तनख़्वाह जारी, डॉ. बिनकर बोले मर्ज गहरा है सरकार पर इलाज फॉर्मलिन से कर रहे हो ।