हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
Pairi Times की खबर का असर सोरिदखुर्द में पीएम आवास योजना में अवैध वसूली पर कार्रवाई, मेट और रोजगार सहायक हटाए गए। Pairi Times की 6 मई की रिपोर्ट पर प्रशासन हरकत में आया।
गरियाबंद छोटे-छोटे सौ के नोट और घर दिलाने का झांसा Pairi Times 24×7 ने 6 मई को सबसे पहले जब सोरिदखुर्द पंचायत की चौंकाने वाली हकीकत उजागर की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह रिपोर्ट अफसरशाही की नींद तोड़ देगी। लेकिन हुआ ठीक वैसा ही।प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में आवास प्लस 2.0 सर्वे के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की खबर सामने आई थी। Pairi Times ने इस घोटाले को प्रमुखता से प्रकाशित किया और प्रशासन को मजबूर किया कि वह गांव की गलियों से होते हुए सीधे पंचायत ऑफिस तक पहुंचे।

Pairi Times की खबर का असर
यह भी पढ़ें …..प्रधानमंत्री आवास सर्वे बना वसूली सर्वे छुरा के सोरिद खुर्द में 100 रुपए में बुक हो रहा है सपनों का घर
Pairi Times की खबर का असर,अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
रोजगार सहायक कमलेश्वरी सिन्हा और
मेट अमित कुमार निर्मलकर उर्फ राजू
को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं पंचायत के सरपंच चंद्रहास बरिहा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
कैसे खुली पोल?
15 मई को जनपद पंचायत छुरा के सीईओ सतीश चंद्रवंशी ने गांव पहुंचकर जांच की। वहां मौजूद ग्रामीणों ने खुलकर बताया कि उनसे दस्तावेज़ और फोटोकॉपी के नाम पर सौ रुपए की वसूली की जा रही थी। जांच में यह सामने आया कि मेट अमित निर्मलकर ने अकेले करीब 80 हितग्राहियों का सर्वे किया था और अधिकतर से रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सिन्हा और विजय ध्रुव सहित कई ग्रामीणों ने यह बात जांच दल के सामने स्पष्ट की।
अब आगे क्या?
प्रशासन ने मेट और रोजगार सहायक को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। वहीं सरपंच को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। मामला यदि और गहराता है, तो एफआईआर और रिकवरी जैसी कार्यवाही की संभावना भी बन रही है। इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि ग्रामीण योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर अब मीडिया की नज़रें तेज़ हैं और जब सवाल उठते हैं, तो जवाबदेही तय होना तय है।
और भी खबरें देखे गरियाबंद नाबालिग से दरिंदगी के बाद धमतरी में धराया रामा