सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर CMHO ? प्रताड़ना से त्रस्त डॉक्टरो और स्टॉफ ने दिया अल्टीमेटम बोले या तो वो जाएं या हम ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर CMHO गरियाबंद जिला अस्पताल में CMHO डॉ. गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु के कथित दुरव्यवहार से भड़के डॉक्टर और स्टाफ ने 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।


गरियाबंद जिला अस्पताल में इन दिनों इलाज से ज़्यादा बहस और धमकियों का माहौल गर्म है। वजह है, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संविदा पर कार्यरत एक काउंसलर जो अस्पताल की अघोषित सुपर CMHO बन बैठी हैं। जी हां, बात हो रही है श्रीमती सृष्टि यदु की जो कि खुद CMHO डॉ. गार्गी यदु की सगी बहन हैं। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अब इस बहन-बेटी-प्रशासन मॉडल से इतना त्रस्त हो चुके हैं कि खुलेआम कह रहे हैं: या तो ये दोनो जाएं, या हम डॉक्टर नर्स बोले अब बहुत हुआ, अस्पताल नहीं है कोई खानदानी जागीर

सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर CMHO

सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर CMHO

सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर CMHO धमकी से लेकर डांट तक, काउंसलर का काउंसलिंग स्टाइल बना सिरदर्द!

डॉक्टरों का आरोप है कि सृष्टि यदु अस्पताल में आकर स्टाफ को खुलेआम धमकाती हैं वेतन काटवा दूंगी, नौकरी से निकलवा दूंगी। कभी मरीजों के सामने अपमान, तो कभी अनावश्यक कार्य थोपने की कोशिशें। CMHO की बहन होने का पावर प्ले इतना हावी है कि खुद अस्पताल कर्मचारी कह उठे काम करना है, पर डर के साये में नहीं।और सूत्रों की माने तो दोनों बहनों को एक ही जगह पर एक साथ पोस्टिंग भी मिल जाती है ।

48 घंटे की मोहलत CMHO हटाओ, वरना सेवा बंद

अस्पताल कर्मचारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 48 घंटे के भीतर डॉ. गार्गी यदु और श्रीमती सृष्टि यदु का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो वे आपात चिकित्सा सेवा को छोड़कर बाकी सभी कामों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मीयों सहित कुल 60 लोगों के हस्ताक्षर सहित सौंपा गया कलेक्टर के नाम आवेदन ।

अब सबकी निगाहें कलेक्टर पर

गरियाबंद कलेक्टर भगवान दास उईके, जिन्हें शिकायत मिलते ही फटाफट संज्ञान लेने और नोटिस, ट्रांसफर, सस्पेंशन जैसे एक्शन की फुल स्पीड सेवा के लिए जाना जाता है अब उनके सामने आया है ये बहनशाही बनाम अस्पताल प्रशासन का हाई प्रोफाइल मामला अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी उनकी कलम गूंजेगी या फिर बहनजी मामला है साहब, थोड़ा साइलेंसर लगा दीजिए जैसी फुसफुसाहटों के बीच न्याय की आवाज दब जाएगी?

यह भी देखे …..गरियाबंद में झोलाछाप डॉक्टरों से उगाही करने वाली फर्जी टीम प्रशासन के लापरवाही या दिवाली का तोहफा

डॉक्टरों का अल्टीमेटम सामने है 48 घंटे में कार्रवाई या फिर इलाज बंद!

क्या गरियाबंद कलेक्टर इस बार भी Instant Justice Delivery Mode में आएंगे या फाइल इधर से उधर घूमती रहेगी, ये आने वाले दो दिन में साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें …. गरियाबंद अस्पताल में डॉक्टर गायब तनख्वाह जारी डॉ बिनकर बोले मर्ज गहरा है सरकार ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!