छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर कर्मचारियों की दो छुट्टियों पर खतरा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल में शुरू हुई पांच दिवसीय कार्य प्रणाली अब खत्म होने जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय की सरकार कर्मचारियों से शनिवार की छुट्टी छीनने की तैयारी में है।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए आने वाले दिन सख्त हो सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार ‘फाइव डे वर्क सिस्टम‘ यानी सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी में है।

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर,पूर्व सीएम ने शुरू किया था

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने सरकारी दफ्तरों में केंद्र सरकार की तर्ज पर पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू की थी। कर्मचारियों को शनिवार और रविवार दोनों दिन का अवकाश मिलता था, जिससे कार्य संतुलन और मानसिक राहत बनी रहती थी।

गृह विभाग ने दी हरी झंडी

लेकिन अब बीजेपी सरकार इसे “अनुत्पादक” मानते हुए फिर से छह दिवसीय कार्य प्रणाली की ओर बढ़ रही है। इसका मतलब है कि शनिवार की छुट्टी खत्म कर दी जाएगी और कर्मचारियों को हफ्ते में छह दिन कार्यालय आना होगा। सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग ने शनिवार की छुट्टी समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, और जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है।

कई कर्मचारी संगठनों में नाराज़गी

इस फैसले को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। कई कर्मचारी संगठनों ने इस पर विरोध जताना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने बिना कर्मचारियों से राय लिए यह निर्णय लिया, जिससे उनके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर असर पड़ेगा।

फाइव डे कल्चर के समर्थन में कर्मचारी संघ का तर्क है कि इससे कर्मचारी बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और उत्पादकता के साथ काम कर पाते हैं, जबकि छह दिन की ड्यूटी से तनाव और कार्यक्षमता में गिरावट आ सकती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार कर्मचारी संगठनों के विरोध के आगे झुकती है या शनिवार की छुट्टी इतिहास बन जाएगी।

यह भी पढ़ें…..रात 11 बजे नकाबपोशों का तांडव व्यापारी के घर में घुसे 7 लुटेरे, परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों का माल

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!