गरियाबंद में आफत की बारिश आने वाले इतने घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद में आफत की बारिश धमतरी, बस्तर समेत 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई। जानिए किन इलाकों में आफत बरसने वाली है।

गरियाबंद, अगर आप इस वक्त गरियाबंद जिले में हैं, तो अगले 3 घंटे तक सावधान हो जाइए! मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गरियाबंद समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सवाल उठ रहा है – गरियाबंद में आखिर कितनी बरसेगी आफत

गरियाबंद में आफत की बारिश

गरियाबंद में आफत की बारिश

गरियाबंद में आफत की बारिश देखे किन-किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट?


इस हाई अलर्ट में गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा शामिल हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज़ हवा, बिजली गिरने और झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

गरियाबंद में क्या हो सकता है असर?


पिछले कुछ दिनों से बादल गरियाबंद में मंडरा रहे थे, लेकिन अब आसमान खुलकर बरस सकता है।

खेतों में पानी भरने की आशंका

शहर की निचली बस्तियों में जलभराव का खतरा

बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान

यातायात और बाजारों पर असर

प्रशासन और जनता अलर्ट पर:

गरियाबंद जिला प्रशासन ने गांवों और शहरी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी तहसीलदारों, सरपंचों और ग्रामीण निगरानी समितियों को सतर्क किया गया है।

बिजली गिरने से करें बचाव:

खुले में मोबाइल या छतरी का प्रयोग न करें

ऊंचे पेड़-पौधों और टावर से दूर रहें

पशुओं को खुले में न छोड़े

मौसम की इस चेतावनी को गंभीरता से लें। यदि आप गरियाबंद, बस्तर या आसपास के किसी इलाके में हैं, तो सुरक्षित स्थान पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें ….छत्तीसगढ़ में खत्म होगा फाइव डे वर्क कल्चर कर्मचारियों की दो छुट्टियों पर खतरा ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!