हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद बीते कुछ दिनों से मुख्यालय में तेंदुए की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना दिया है। इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैक करने में सक्रिय हो गई है। वन्यजीव विशेषज्ञों की मदद से टीम तेंदुए की सटीक लोकेशन पता करने की कोशिश कर रही है।
शुक्रवार को वन विभाग के गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह और उदंती-सीता नदी डीएफओ वरुण जैन ने तेंदुए के विचरण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान दोनों अधिकारी वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के साथ वाटर फिल्टर प्लांट और साई मंदिर के पास स्थित पहाड़ पर चढ़े और तेंदुए के संभावित ठिकानों की खोज की। नीचे उतरने के बाद वरुण जैन ने बताया कि तेंदुए को ट्रैक करने के लिए दोनों पहाड़ों पर ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से तेंदुए की लोकेशन और गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी।
इससे पहले गुरुवार को वन विभाग ने ड्रोन कैमरे से पहाड़ों की सर्चिंग की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तेंदुए की उपस्थिति के चलते वन विभाग की संयुक्त टीम अब ट्रैप कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है। वन विभाग ने नगर में कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को तेंदुए के विचरण की जानकारी दी है, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षा का ध्यान रखें।
वर्शन वरुण जैन
पहाड़ के ऊपर जाकर तेंदुए और उससे जुड़े अवशेष की जांच की गई ,परंतु कुछ मिला नहीं है हम एक्सपर्ट टीम को भी साथ में ले गए थे । दोनों ही जगह पर तेंदुए को ट्रैक करने की तैयारी चल रही है ट्रैप कैमरा लगाने के बाद ही तेंदुए की सटीक जानकारी मिल पाएगी ।