हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से, गरियाबंद जिले में 12 जून तक चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत किसानों को नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी देने 78 शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गरियाबंद जिले के किसानों के लिए राहत और जानकारी का पिटारा लेकर आ रहा है विकसित कृषि संकल्प अभियान जो 29 मई से 12 जून 2025 तक पूरे गरियाबंद जिले में चलाया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के खरीफ पूर्व अभियान का उद्देश्य सिर्फ खेती करना नहीं, बल्कि स्मार्ट और वैज्ञानिक खेती को अपनाना है।

विकसित कृषि संकल्प अभियान
विकसित कृषि संकल्प अभियान आधुनिक खेती की ओर कदम ।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग की सहभागिता से चल रहे इस अभियान का नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि को बनाया गया है। अभियान को धरातल पर उतारने के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की संयुक्त 3 टीमें बनाई गई हैं, जो रोजाना दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगाएंगी।
किसान पाठशाला से लेकर ड्रोन तक, हर पहलू पर चर्चा आधुनिक खेती की ओर कदम ।
कृषि रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को बताया जाएगा कि कैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संतुलित उर्वरक, सीधी धान बुआई, फसल विविधता, ड्रोन तकनीक और प्राकृतिक खेती उन्हें ज्यादा लाभ दे सकती है। किसान पाठशालाओं में मिट्टी परीक्षण से लेकर कीट प्रबंधन और पशुपालन से लेकर उद्यानिकी तक की जानकारी दी जाएगी।
किसान पाठशाला से लेकर ड्रोन तक, हर पहलू पर चर्चा
शिविरों में कृषि आदानों का जीवंत प्रदर्शन भी किया जाएगा और प्रगतिशील किसानों को अपने नवाचार साझा करने के लिए बुलाया गया है। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छूटे हुए किसानों का नवीन पंजीयन, आधार व लैंड सीडिंग का काम भी यहीं किया जाएगा ताकि वे 20वीं किस्त का लाभ पा सकें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हर ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस अभियान को गरिमामय तरीके से संपन्न कराया जाएगा। ब्लॉकवार शिविरों की संख्या इस प्रकार है:
गरियाबंद: 18 शिविर
फिंगेश्वर: 18 शिविर
छुरा: 12 शिविर
मैनपुर: 18 शिविर
देवभोग: 12 शिविर
कुल 78 शिविरों के माध्यम से यह अभियान जिले भर के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें…शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम! गरियाबंद में खुलेगी ‘ओपन काउंसलिंग’ की रणभूमि