देवभोग में रेत से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

देवभोग में रेत से भरा ट्रैक्टर नहर में पलता तेल नदी से रेत निकालकर लौटते वक्त हुआ हादसा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान। क्या यह अवैध रेत खनन है?

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के देवभोग इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। तेल नदी के कुम्हड़ई कला गांव से रेत भरकर लौट रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटा। चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्राइवर ने ऐन वक्त पर छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पूरी तरह से पानी में समा गया।

देवभोग में रेत से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा

देवभोग में रेत से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा

देवभोग में रेत से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा चल रही थी रेत ढुलाई, हादसे ने खोल दी पोल!

सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रैक्टर अवैध रूप से तेल नदी से रेत निकाल रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही नहर के पास पहुंचा, उसका संतुलन बिगड़ा और देखते ही देखते पलट गया। ड्राइवर ने बिना वक्त गंवाए कूदकर जान बचाई, लेकिन ट्रैक्टर का भारी नुकसान हो गया।

स्थानीय लोगों की भीड़, प्रशासन नदारद

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपनी-अपनी तरह से घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि ना तो खनिज विभाग का कोई अफसर पहुंचा और ना ही पुलिस का कोई सिपाही।

अब सवाल उठता है — कौन करवा रहा है रेत चोरी?

यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की अनदेखी का आईना भी है। तेल नदी से हो रही अवैध रेत खनन की कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन कार्यवाही शून्य है। अब जब ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा होते-होते बचा, तब भी जिम्मेदार चुप हैं।


क्या देवभोग में रेत माफिया बेलगाम हो चुके हैं?

जनता अब सवाल पूछ रही है कि क्या खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफिया इतने बेखौफ हो चले हैं? अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो अगली बार यह हादसा किसी की जान भी ले सकता है।

यह भी देखे …..रायपुर के बाद गरियाबंद में गार्डराज CMHO ऑफिस का संविदा गार्ड बोला – देखता हूं किसने मां का दूध पिया है ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!