फिंगेश्वर में करंट का तांडव ट्रांसफार्मर बनाने चढ़ा युवक बुरी तरह झुलसा, रायपुर रेफर, देखे घटना का वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

फिंगेश्वर में करंट का तांडव नया बस स्टैंड के पास करंट की चपेट में आकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक बुरी तरह झुलसा। गंभीर हालत में रायपुर रेफर, लापरवाही या सिस्टम की चूक?

गरियाबंद फिंगेश्वर के नया बस स्टैंड के पास बुधवार दोपहर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर मरम्मत कर रहा युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।l

फिंगेश्वर में करंट का तांडव

फिंगेश्वर में करंट का तांडव

फिंगेश्वर में करंट का तांडव हादसा इतना भयानक था कि…


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम कर रहा था, जो कुछ समय से बंद पड़ा था। लेकिन जैसे ही वह ऊपर चढ़ा, अचानक ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई शुरू हो गई और जोरदार करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही मिनटों में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कौन है घायल युवक?


घायल युवक की पहचान वेदप्रकाश साहू के रूप में हुई है, जो सेंदर गांव का निवासी है और एक निजी बिजली ठेका कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है। हादसे के बाद युवक को तत्काल फिंगेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के पीछे लापरवाही या सिस्टम की चूक?


स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को बिना सूचना के चालू कर देना सीधी लापरवाही है। सवाल उठता है कि जब कर्मचारी ऊपर चढ़ा था, तो क्या विद्युत विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी? या फिर यह किसी तकनीकी चूक का नतीजा है?

अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में


हादसे के कई घंटे बीतने के बाद भी न तो बिजली विभाग की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है और न ही संबंधित ठेका कंपनी की। स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर तो पहुंचे, पर जवाब देने से बचते नजर आए।


यह भी देखे …..काल मी सर्विस या काल की सर्विस ? आंबेडकर अस्पताल में अश्लीलता, शोषण और जेल का गठजोड़ ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!