घुमरापदर जंगल में वन विभाग का एक्शन मोड 60 हेक्टेयर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

घुमरापदर जंगल में वन विभाग का एक्शन मोड 60 हेक्टेयर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में भारी पुलिस बल तैनात जानिए पूरी खबर पैरी टाइम्स पर ।

गरियाबंद उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के घुमरापदर जंगल में आज सुबह जो नज़ारा देखने को मिला, वो किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था! एक ओर बुलडोजर गरज रहा था, तो दूसरी ओर भारी संख्या में तैनात पुलिस और वनकर्मी किसी बड़े ऑपरेशन की तरह मोर्चा संभाले हुए थे। मामला था पूरे 60 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने का।

घुमरापदर जंगल में वन विभाग का एक्शन मोड

घुमरापदर जंगल में वन विभाग का एक्शन मोड

घुमरापदर जंगल में वन विभाग का एक्शन मोड,60 हेक्टेयर पर अतिक्रमण मुक्ति की बड़ी कार्यवाही

वन विभाग ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए लंबे समय से रणनीति बना रखी थी। आज जैसे ही सूरज चढ़ा, वैसे ही घुमरापदर का जंगल बुलडोज़रों और सरकारी गाड़ियों की आवाज़ से गूंज उठा। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया ।

सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के उपनिदेशक की अगुवाई में कार्यवाही

इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन की अगुवाई खुद उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण न केवल जंगल की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि वन्यजीवों की आवाजाही को भी बाधित कर रहा था।

“वन क्षेत्र की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जंगल को अतिक्रमण मुक्त करना बेहद ज़रूरी था।” – वरुण जैन, उपनिदेशक

सूत्रों के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने जंगल के भीतर खेत और झोपड़ियां बना ली थीं, और कुछ जगहों पर पक्के निर्माण भी शुरू कर दिए थे। वन विभाग ने पहले नोटिस दिया, फिर चेतावनी दी और अंत में कार्रवाई कर दी।

इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की हिंसा या टकराव की खबर नहीं आई, लेकिन पूरे क्षेत्र में पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती।

यह भी पढ़ें …..बैरपारा की महिलाओं ने पानी के लिए सड़क रोकी

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!