हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
जंगल में दबे थे नक्सलियों के सप्लाई चैन के सबूत, गरियाबंद के तौरेंगा जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में राशन बरामद। जिला बल व कोबरा 207 की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस की माओवादियों से आत्मसमर्पण की अपील।
गरियाबंद ज़िले के तौरेंगा जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सप्लाई लाइन पर एक और प्रहार करते हुए भारी मात्रा में छिपाया गया राशन और दैनिक सामग्री बरामद किया है। यह कार्रवाई 2 जून 2025 को जिला बल गरियाबंद ई-30 और सीआरपीएफ कोबरा 207 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जंगल में दबे थे नक्सलियों के सप्लाई चैन के सबूत
जंगल में दबे थे नक्सलियों के सप्लाई चैन के सबूत माओवादियों को आते देख भाग निकले जंगल में, पर पीछे छूट गया रसद ठिकाना
सूत्रों के मुताबिक, इंदागांव एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग गश्त शुरू की गई थी। टीम जब तौरेंगा के घने जंगल में पहुंची, तो नक्सली अपनी मौजूदगी का आभास होते ही जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। इसके बाद जब क्षेत्र में सघन तलाशी ली गई, तो वहां राशन सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की चीजें छिपाकर रखी पाई गईं।

पुलिस की अपील: हिंसा छोड़ो, समाज से जुड़ो आत्मसमर्पण के बाद मिलेगा ससम्मान जीवन
गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से एक बार फिर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्तियों को शासन की ओर से स्वरोजगार, आवास, स्वास्थ्य सुविधा और सरकारी नौकरी जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इच्छुक व्यक्ति नजदीकी थाना, चौकी या मोबाइल नंबर 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
✅ आत्मसमर्पण के लाभ:
बिना डर और हिंसा के शांतिपूर्ण जीवन
परिवार के साथ सुरक्षित भविष्य
मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और प्रशिक्षण
सरकारी नौकरी और पुनर्वास योजना
Pairi Times 24×7 से जुड़े रहिए ऐसे ही क्षेत्रीय अपडेट्स के लिए।
यह भी देखे …..जंगल में दबे थे नक्सलियों के सप्लाई चैन के सबूत! गरियाबंद पुलिस ने किया खुलासा