हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
फिंगेश्वर पुलिस की गुंडों पर सख्त कार्रवाई दो जिला बदर, तीन निगरानी सूची में जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए दो को जिला बदर किया है और तीन को निगरानी बदमाशों की सूची में शामिल किया है।
।
गरियाबंद फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए दो बदमाशों को जिला बदर किया गया है, वहीं तीन अन्य को निगरानी और गुंडा बदमाश की सूची में शामिल किया गया है।
यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा के निर्देशन में की गई।

फिंगेश्वर पुलिस की गुंडों पर सख्त कार्रवाई
फिंगेश्वर पुलिस की गुंडों पर सख्त कार्रवाई दो आदतन बदमाश जिलाबदर
- तबरेज खान, पिता करीम खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी फिंगेश्वर
- शत्रुहन चंदेल, पिता कांशीराम चंदेल, उम्र 37 वर्ष, ग्राम बासीन
पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश लंबे समय से अपराधों में सक्रिय थे और इनकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लग रही थी।
निगरानी सूची में शामिल तीन बदमाश:
- मंशाराम निषाद उर्फ मंशाराम भगत, उम्र 46 वर्ष, ग्राम पसौद
- परमेश्वर साहू, उम्र 33 वर्ष, ग्राम फुलझर
- जागेश्वर निषाद, उम्र 22 वर्ष, ग्राम बोरसी
इन तीनों पर भी लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप हैं। अब पुलिस द्वारा इनकी विशेष निगरानी की जाएगी।
पुलिस की सख्त चेतावनी
गरियाबंद पुलिस ने साफ किया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी देखें….घटारानी रोड हादसा दो नाबालिग की दर्दनाक मौत, एक बालिग गंभीर रूप से घायल ।