हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद अस्पताल में विवादों में घिरी सृष्टि यदु का ट्रांसफर NTCP सलाहकार सृष्टि यदु का ट्रांसफर रायपुर किया गया। पैरी टाइम्स 24×7 की खबर का असर डॉक्टरों की शिकायत के बाद लिया गया एक्शन, बहन के नाम पर धमकी देने के लगे थे आरोप।
गरियाबंद जिला अस्पताल में संविदा पद पर पदस्थ सृष्टि यदु को लेकर कई दिनों से चल रही अंदरूनी खींचतान अब एक प्रशासनिक आदेश में तब्दील हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी ताज़ा आदेश में सृष्टि यदु को तत्काल प्रभाव से रायपुर जिला अस्पताल में मूल पदस्थापना पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। पैरी टाइम्स 24×7 ने लगातार इस खबर को प्रमुखता से उठाया था ।

गरियाबंद अस्पताल में विवादों में घिरी सृष्टि यदु का ट्रांसफर
यह भी देखे…..गरियाबंद में झोलाछाप डॉक्टरों से उगाही करने वाली फर्जी टीम
गरियाबंद अस्पताल में विवादों में घिरी सृष्टि यदु, डॉक्टर हुए थे लामबद्ध गरियाबंद कलेक्टर से हुई थी शिकायत
दरअसल, सृष्टि यदु के खिलाफ गरियाबंद जिला अस्पताल में डॉक्टर राजेंद्र बिनकर सहित कई वरिष्ठ डाक्टरों और स्टॉफ ने मोर्चा खोल दिया था। उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे कि वे अपनी बहन गार्गी यदु के नाम पर अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ को नौकरी से हटाने की धमकी देती थीं। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्यों में भी अनावश्यक हस्तक्षेप किया।
23 मई को डॉक्टरों द्वारा इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर गरियाबंद से की गई थी। यह मामला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और अब 5 जून को जारी ट्रांसफर आदेश को उसी शिकायत का परिणाम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें …… सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर सीएमएचओ
पैरी टाइम्स की सतत पत्रकारिता का असर
इस पूरे प्रकरण में Pairi Times 24×7 ने डॉक्टरों के साथ मिलकर लगातार इस संवेदनशील मुद्दे को उजागर किया। जहां एक ओर कुछ पत्रकार अपने समाचार और सोशल मीडिया पर सृष्टि यदु के समर्थन में खबरें चला रहे थे, वहीं पैरी टाइम्स ने डॉक्टरों की शिकायत और अस्पताल में हो रही दादागिरी को प्राथमिकता दी। हमने बार-बार यह तथ्य सामने रखा कि सृष्टि यदु अपनी बहन गार्गी यदु के नाम पर स्टाफ को धमकियां देती थीं और प्रशासनिक कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप कर रही थीं।
यह भी देखे…… गरियाबंद में लगा स्वास्थ्य दरबार सीएमएचओ की बहन के नाम पर डाक्टरों की पेशी शुरू
स्थानीय जनप्रतिनिधि (पूर्व) ने ट्रांसफर रोकवाने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था
सूत्रों की माने तो सृष्टि यदु का ट्रांसफर रुकवाने के लिए एक स्थानीय जनप्रतिनिधि (पूर्व) ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था । कलेक्टर को शिकायत करने गए डाक्टरों को रस्ते में रोक कर कहा गया था कि आप लोग कुछ भी कर लीजिए इन बहनों का कुछ नहीं होगा और एक हफ्ते में सारा मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा । मैं इनको कुछ होने नहीं दूंगा ।
यह भी पढ़ें ….स्वास्थ्य विभाग शिकायत मामला संलग्नीकरण किए कर्मचारी कर सकते है जिला अस्पताल की जांच को प्रभावित
विवादों के चलते फास्ट ट्रैक पर आया ट्रांसफर?
हालांकि, आधिकारिक आदेश में इसे केवल “प्रशासकीय आधार” पर ट्रांसफर बताया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि डॉक्टरों की शिकायतों और अस्पताल में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सृष्टि यदु का स्थानांतरण एक अनुशासनात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि स्वास्थ्य विभाग अब आंतरिक गड़बड़ियों पर एक्शन लेने के मूड में है। देखना होगा कि अब रायपुर में सृष्टि यदु को क्या जिम्मेदारी दी जाती है, और गरियाबंद में इस पद पर नया जिला सलाहकार कौन नियुक्त होता है।
यह भी पढ़ें…… रायपुर के बाद अब गरियाबंद में भी गार्ड राज सीएमएचओ ऑफिस का संविदा गार्ड बोला देखता हूँ किसने मां का दूध पिया है