हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद के NH-130C पर एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए। जानिए पूरी घटना कैसे घटी।
गरियाबंद,नेशनल हाईवे 130C पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर मौत की दहलीज तक ले गया। शुक्रवार की सुबह मोहेरा पुल और बारूका के बीच एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गरियाबंद NH-130C पर भीषण हादसा
गरियाबंद NH-130C पर भीषण हादसा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोंड से गरियाबंद की ओर आ रही पिकअप में 5 से 6 लोग सवार थे, जब अचानक वाहन का बैलेंस बिगड़ा और वह सीधे जाकर एक पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवारों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देरी किए राहत कार्य शुरू किया और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से और मृतक को शव वाहन से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में मृतक की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
हादसे के बाद NH-130C पर कुछ देर यातायात भी प्रभावित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया और जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मुख्य वजह माना जा रहा है
इलाके के लोगों का कहना है कि मोहेरा पुल और बारूका के बीच का यह हिस्सा बेहद ख़तरनाक है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।