हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद/रायपुर छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि का ऐलान किया है। यह नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी, जिससे सफर करना महंगा हो जाएगा और यात्रियों को अपनी जेबें और ढीली करनी होंगी।
अब कार से यात्रा करने वालों को 15 रुपये की बजाय 25 रुपये का टोल देना होगा। छोटे कमर्शियल वाहनों के लिए यह दर 25 रुपये से बढ़कर 40 रुपये कर दी गई है। बस और ट्रक चालकों के लिए अब 45 रुपये की जगह 80 रुपये देने होंगे, जबकि तीन-एक्सल वाहनों को 85 रुपये चुकाने होंगे। चार से छह एक्सल वाले बड़े वाहनों को 105 के स्थान पर 160 रुपये और उससे बड़े वाहनों के लिए 175 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह वृद्धि खासतौर से उन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है जो रोज़ाना सफर करते हैं या त्योहारों पर लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं। दीवाली जैसे महत्वपूर्ण समय में टोल दरों में इस बढ़ोतरी से लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।