हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
छत्तीसगढ़ के इस शहर में कोरोना की दस्तक 10 नए संक्रमितों की पुष्टि, हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी चपेट में। जानिए कौन-कौन से इलाके हैं हॉटस्पॉट।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना के खतरे के मुहाने पर खड़ा है। इस बार मामला और भी गंभीर है, क्योंकि एक हाईकोर्ट जस्टिस तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
जी हां, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जहां 10 नए मरीजों की पुष्टि ने पूरे शहर की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

छत्तीसगढ़ के इस शहर में कोरोना की दस्तक
छत्तीसगढ़ के इस शहर में कोरोना की दस्तक-कहां फैला है संक्रमण?
शहर के अलग-अलग हिस्सों में फैले ये कोरोना संक्रमित मरीज अब चर्चा में हैं। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं वे हैं:
गुलाब नगर
राजकिशोर नगर
हेमूनगर
नेहरू नगर
यह चौकाने वाली बात है कि चारों क्षेत्रों में एक साथ मरीज सामने आना शहर में कम्युनिटी स्प्रेड की ओर इशारा कर रहा है।
हाईकोर्ट के गलियारों में चिंता
सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि हाईकोर्ट के एक जस्टिस साहब भी संक्रमित पाए गए हैं। न्यायिक परिसर को अब सैनिटाइज किया जा रहा है और संबंधित कर्मचारियों की जांच की तैयारी की जा रही है।
संक्रमितों को किया गया होम आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग व टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें….नक्सल गाँवों में उतरे पुलिस कप्तान! हथलासरगी और खोलबहाल के बीच भरोसे की नई शुरुआत