कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश पर जनक ध्रुव का बड़ा बयान : पार्टी छोड़ने वालों को कहा सत्ता का लोलुप और भाजपा को याद दिलाए पिछले 15 साल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश पर जनक ध्रुव का बड़ा बयान बोले पार्टी छोड़ बीजेपी में गए नेताओं को बताया सत्ता लोलुप, बोले- आस्थावान कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ता, देखें पूरा बयान।

गरियाबंद देवभोग से कांग्रेस को झटका देने वाले 31 नेताओं की बीजेपी में एंट्री के बाद अब मैदान में उतरे हैं बिंद्रानवागढ़ कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव, जिन्होंने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जब पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री और कई सरपंचों सहित 31 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा, तो बीजेपी नेताओं ने ताल ठोक कर दावा कर दिया अब कांग्रेस मुक्त हुआ देवभोग ब्लॉक

कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश पर जनक ध्रुव का बड़ा बयान

कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश पर जनक ध्रुव का बड़ा बयान

कांग्रेसियों के बीजेपी प्रवेश पर जनक ध्रुव का बड़ा बयान आस्थावान पार्टी नहीं छोड़ते


जो आस्थावान होता है, वो सम्मान नहीं छोड़ता, और जो स्वार्थी होता है, वो पार्टी!

ध्रुव ने कहा कि ऐसे सत्ता लोलुप लोग कांग्रेस छोड़ भी दें, तो पार्टी को कोई नुकसान नहीं होता। हालांकि इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल है जो हमारे सदस्य थे ही नहीं और कुछ तो केवल आते जाते रहते थे । कांग्रेस आज भी देश की सबसे पुरानी और जमीनी पार्टी है। ओडिशा जैसे गैर-कांग्रेसी राज्यों में भी जब मैं दौरा करता हूँ, तो हजारों की भीड़ समर्थन में जुटती है। और कांग्रेस पार्टी को वोट भी करती है

15 साल पुराने गढ़ नहीं बचा पाने का मलाल ?

उन्होंने भाजपा को भी याद दिलाया कि बिंद्रानवागढ़ सीट पर 15 साल भाजपा राज कर चुकी है, लेकिन जनता ने इस बार कांग्रेस पर भरोसा जताया और मुझे जीत दिलाई। जिसका मलाल आज भी भाजपा को है अब मैं पूरी निष्ठा से जनता के हित में कार्य कर रहा हूँ।

जनक ध्रुव ने तल्ख़ लहजे में कहा:

सत्ता आती-जाती है, पर आस्था डगमगाने वाले कभी सच्चे सिपाही नहीं होते! जो आस्थावान होते है वे लगातार पार्टी के लिए संघर्ष करते है ।

बीजेपी में शामिल हुए 31 नेताओं में कौन-कौन?

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

पूर्व जिला कांग्रेस मंत्री

कई सरपंच और वार्ड प्रतिनिधि

और दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता

पार्टी छोड़ने वालों को अब इन नामों से नवाजा जाएगा

कांग्रेस की तरफ से यह बयान आने के बाद साफ हो गया है कि पार्टी छोड़ने वालों को अब स्वार्थी और सत्तालोलुप करार दिया जाएगा, वहीं भाजपा इसे अपनी बड़ी विजय मान रही है।

यह भी पढ़ें…नक्सल गांवों में उतरे पुलिस कप्तान हथलासरगी और खोलबहाल के बीच भरोसे की नई शुरुआत

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!