हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
रायपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री और विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य स्वागत किया गया। शिवसेना (उद्धव गुट) के कामगार सेना के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी ने उत्तर भारतीय संघ के प्रमुख सदस्यों के साथ मंत्री चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में रह रहे उत्तर भारतीय कामगारों के हितों और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना था।
मंत्री चौहान के समक्ष उत्तर भारतीय संघ ने प्रवासी कामगारों की विभिन्न समस्याओं को रखा। इनमें रोजगार के सीमित अवसर, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाना और कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल की कमी जैसी चिंताएं शामिल रहीं। इन मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए रोजगार, सुरक्षा, और सामाजिक कल्याण के लिए नए उपाय सुझाए गए।
मंत्री चौहान ने कामगारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्रवासी कामगारों तक पहुँचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो सके।
उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर मिले इस स्वागत और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए उत्तर भारतीय संघ के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने का भरोसा दिलाया। चौहान की यह यात्रा उत्तर भारतीय कामगारों के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आई है, जो उनके भविष्य को सशक्त और सुरक्षित बनाने के प्रयासों में एक नया कदम साबित हो सकती है।