पेंशन के नाम पर लूट का खेल खत्म गिरफ्तारी के बाद मुंह छुपाते निकले बाबू और मास्टर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क

पेंशन के नाम पर लूट का खेल खत्म फिंगेश्वर में पेंशन के नाम पर दो विधवा महिलाओं से 4.80 लाख की ठगी गिरफ्तार आरोपी कैमरे से मुंह छुपाते दिखे। पढ़िए पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर ।

गरियाबंद विधवा महिलाओं से लाखों की वसूली, BEO ऑफिस का भ्रष्ट नेटवर्क, और अब पुलिस की बड़ी कार्रवाई। फिंगेश्वर पेंशन घोटाले में शामिल बड़े बाबू मजहर बेग और बोरिद स्कूल के शिक्षक खोरबाहरा ध्रुव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया

पेंशन के नाम पर लूट का खेल खत्म

पेंशन के नाम पर लूट का खेल खत्म

पेंशन के नाम पर लूट का खेल खत्म एक एक करके खुली परतें… फिर बिछा कानून का जाल

आरोप है कि दोनों ने दो विधवा महिलाओं से पेंशन दिलवाने के नाम पर 2-2 लाख की वसूली की महिला को यकीन दिलाया गया कि ऊपर तक पहुंचाना होता है पैसा और इसी झांसे में फंसकर उन्होंने 4.80 लाख रुपये दे दिए।

खबर का असर मीडिया और सियासत ने मिलकर खींची भ्रष्टाचार की परत

Pairi Times 24×7 द्वारा उजागर की गई खबर और भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा की शिकायत ने प्रशासन को हिला दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फिंगेश्वर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद कैमरे से बचते रहे आरोपी, चेहरा छुपाकर निकले बाहर

जब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर थाने से बाहर निकली, तो मजहर बेग और खोरबाहरा ध्रुव ने अपना चेहरा गमछे और हाथ से छुपा रखा था। मीडिया कैमरों के सवालों से बचते हुए दोनों चुपचाप वाहन में बैठा दिए गए। यह दृश्य बता रहा था कि जो कभी लोगों से ऊपर तक पहुंच का दावा करते थे, आज खुद पब्लिक के सामने आने से डर रहे थे।

अब दर्ज हो चुका है केस, कार्रवाई की उल्टी गिनती शुरू

छुरा और फिंगेश्वर थानों में दोनों के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज हुई है। छुरा में 3(5)-BNS, 318-BNS के तहत और फिंगेश्वर में 3(5)-BNS, 318(4)-BNS, 61(2)-BNS के तहत मामला कायम है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि और कितने लोग इनके जाल में फंसे हैं। सवाल अब सिर्फ कानून का नहीं, व्यवस्था का भी है! कानून ने तो अपना काम कर दिया लेकिन अब प्रशासन ऐसे मामले को कितनी गंभीरता से लेता है देखना होगा । क्या शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली इतनी कमजोर है? पेंशन जैसे संवेदनशील मामलों में महिलाओं को ठगना क्या माफ करने लायक है?

यह भी पढ़ें….दो लाख में पेंशन दिलाने का वादा …फिर शुरू हुआ वृद्ध बेबस महिला के साथ धोखे का खेल ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!